शराब की 46 दुकानों की नए सिरे से होगी लॉटरी, 12 मॉडल शॉप में से एक का भी रिनिवल नहीं
गोरखपुर में शराब की 513 दुकानों में से 476 दुकानों का नवीनीकरण हो गया है। शेष 46 दुकानों की लाटरी को लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। पहली लाटरी दो मार्च को होगी। डिफाल्टर दुकानों का ही नवीनीकरण नहीं हुआ है।
जिले में देशी की 279 दुकानें हैं। इनमें से 260 का नवीनीकरण हो गया है। इसी तरह अंग्रेजी शराब की 115 में से 109 दुकानों का और बियर की 107 में से 96 दुकानों का नवीनीकरण हो गया है। जिले की 12 मॉडल शॉप में से सिर्फ एक का नवीनीकरण नहीं हुआ है। सिर्फ उन्हीं दुकानों का नवीनीकरण नहीं हुआ है जो घाटे में थीं। इन दुकानों के लिए लाइसेंस शुल्क नये सिरे से निर्धारित किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी वीपी सिंह का कहना है कि शेष 46 दुकानों की लाटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दो मार्च को होगी दुकानों की लाटरी
आबकारी विभाग के अधिकारी अब शेष बची दुकानों की लाटरी कराने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग विज्ञापन निकलेगा। पहली लाटरी 2 मार्च को प्रस्तावित है। पहली बार में लाटरी नहीं हुई तो 19 मार्च को लाटरी होगी। अंतिम लाटरी की तारीख 27 मार्च प्रस्तावित है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उम्मीद से काफी अधिक दुकानों का नवीनीकरण हुआ है।